What is Hosting? : होस्टिंग क्या है?

What is Hosting? : होस्टिंग क्या है?

दोस्तों आज हम इस article में “Hosting” के बारे में बात करेंगे और आपको detail में बताएंगे की Hosting क्या होती है? आखिर “Hosting” का मतलब क्या है और यह आपकी website के लिए क्यों जरूरी है। यहां पर हम आपको उदाहरण देकर भी समझाना चाहेंगे। जैसे की एक company आपकी website के store को server space और services provide कर रही है, जिससे कि आपकी website internet पर accessible हो।

 

आपकी website के file, data और content इस server में store होते हैं और यह कंपनी hosting करके आपके store को services और server space provide करती है। जिससे कि लोग जब आपके domain name को web browser में search करें तो आपकी website search list में आए। तो चलिए विस्तार से इसके बारे में जानते हैं।

 

Why Hosting is Important? (होस्टिंग क्यों जरूरी है)

जब आप कोई website बनाते हैं तो उसमें अपना data भी store करते हैं। जैसे कि अगर आपने कोई website बनाई है तो उसमें images होती हैं, कुछ files होती हैं, आपकी blogs होते हैं, content से related आपकी चीजें होती हैं। तो वही सब store करने के लिए आपको एक store space की जरूरत होती है। उसे ही hosting कहते हैं। जहां पर आप अपनी website का data store करके रखते हैं। अगर आप अपनी website का data hosting के जरिए वहां पर space में store करके रखते हैं तब ही आपकी website पर आने वाले visitors वहाँ पर डाले गए  data को read कर सकते हें , देख सकते हैं।

 

Is Hosting is Free? (क्या होस्टिंग फ्री है?)

दोस्तों हम आपको बता दें की website दो तरह की होती हैं। एक वह website जो बिल्कुल free होती है और दूसरी website जो paid होती है। जिसमें आपके ऊपर ही depend करता है कि आपका कितना budget है उसी के according आप वह खरीद सकते है। इसमें आपको hosting भी साथ में खरीदना होती है। उसमें फिर आपके budget के according आपको कई तरह की सुविधा मिल जाती है।

Free website में जिसमें आपको सारी चीज free provide होती है। उसमें आपको hosting भी free में ही मिल जाती है। जैसे BLOGGER

 

Which is the Best Hosting? (सबसे अच्छी होस्टिंग कौन सी है?)

दोस्तों market में कई सारे hosting मौजूद हैं। उनमें से यहां पर हम कुछ best hosting के नाम आपको बताएंगे। जो best होने के साथ-साथ cheap rates में भी market में available हैं। यानी के कम पैसों में आप अच्छी web hosting अगर खरीदना चाहते हैं। तो इनमें से आप कोई भी एक hosting को खरीद सकते हैं।

 

  • HostGator
  • Bluehost
  • DreamHost
  • Interserver
  • GreenGeeks

 

How Many Types of Hosting are There? (होस्टिंग कितने प्रकार की होती है?)

 

Market में hosting कई प्रकार की होती है। सभी website और blogs को internet पर hosting की जरूरत पड़ती ही है। जो actual में कई सारे factor पर depend करता है। कई तरह की hosting होती है, जैसे की cloud hosting, shared hosting, VPS hosting और dedicated server।

 

Cloud Hosting:- Cloud hosting एक ability की तरह है जो अपने cloud के जरिए किसी भी website को internet पर available करती है। Cloud hosting के जरिए आप quickly changes कर सकते हैं। यह कई तरह के servers के service को utilize करता है जो clustered है।

 

Shared Hosting:- Shared hosting एक तरह की web hosting है। जहां पर single physical server बहुत सी sites को hosts करता है। Web hosting का यह option सबसे cheapest है। अगर आप कोई affordable hosting ढूंढ रहे हैं, तो आप shared hosting use कर सकते हैं।

 

VPS Hosting:- VPS hosting “Shared hosting” से थोड़ी costly होती है। लेकिन अगर आप VPS hosting purchase करते हैं, तो यह आपको ज्यादा storage space available करते हैं। उनके पास ज्यादा bandwidth भी होता है। VPS Hosting affordable होने के साथ साथ अच्छा performance भी देता है। तो आप अगर affordable price में अच्छा perform करने वाला hosting ढूंढ रहे हैं, तो आप “VPS hosting” को select कर सकते हैं।

 

Dedicated Server:- अगर आप improved capacity का dedicated hosting plan ढूंढ रहे हैं, तो आप Dedicated server को select कर सकते हैं। यह आपको improved capacity provide करता है। साथ ही साथ उसी के according इसका cost भी है, यानी कि यह “VPS hosting” से थोड़ा सा costly है।अगर आपकी website पर हर महीने 100k से ज्यादा visits आ रही है, तब आप “Dedicated server hosting” में upgrade कर सकते हैं।

 

Conclusion (निष्कर्ष)

दोस्तों किसी भी तरह से अगर आपको अपनी website के लिए hosting चुनने में किसी problem का सामना करना पड़ रहा था। तो हम आशा करते हैं यह post पढ़ने के बाद अब आप आसानी से अपनी website के लिए hosting को select कर सकते हैं। 

धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *