Semrush SEO Tool : Semrush टूल से कीवर्ड रिसर्च कैसे करें?

Semrush SEO Tool : Semrush टूल से कीवर्ड रिसर्च कैसे करें?

दोस्तों अगर आपको अभी तक नहीं पता था कि Semrush SEO Tool क्या होता है और उसमें किस तरह से कीवर्ड को रिसर्च किया जाता है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज हम इस आर्टिकल में आपको Semrush SEO Tool के बारे में बताएंगे और यह भी बताएंगे कि इसमें keywords को कैसे रिसर्च किया जाता है। तो चलिए विस्तार से इसके बारे में जानते हैं।

 

What is a Semrush SEO Tool? (Semrush SEO Tool क्या है?)

Semrush एक ऐसा SEO टूल है। जिसमें आप कीवर्ड को रिसर्च कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आप अपने competitor का एनालिसिस भी कर सकते हैं और गूगल एड का optimisation भी Semrush टूल का इस्तेमाल करके किया जा सकता है। यह एक ऑल इन वन मार्केटिंग रिपोर्टिंग सॉफ्टवेयर है। जिसको digital मार्केटर्स की हेल्प करने के लिए डिजाइन किया गया है। ताकि वह इस टूल का इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट को ऑप्टिमाइज कर सके। जिससे कि उनकी वेबसाइट पर और ज्यादा ऑर्गेनिक ट्रैफिक generate हो।

 

Semrush का SEO राइटिंग असिस्टेंट आपके users और सर्च इंजन दोनों के लिए optimised content लिखने में आपकी मदद करता है। यह आपके कंटेंट को tone of voice, रीडेबिलिटी, originality और SEO के आधार पर स्कोर करता है और जिन-जिन जगहों पर सुधार की जरूरत होती है, आपको वह सुधार यह suggest भी करता है।

 

Semrush SEO democratisation के प्रिंसिपल पर बनाया गया है। इसलिए इसको non-techies भी अपनी वेबसाइट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।  साफ सुथरा drag-and-drop इंटरफेस और साथ ही स्टेप बाय स्टेप वीडियो ट्यूटोरियल आपको इसे आसानी से सीखने में आपकी मदद करते हैं। तो इसीलिए इसका इस्तेमाल बिगनर्स भी आसानी से कर सकते हैं। एक फ्री अकाउंट के साथ आप इसके काफी सारे टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

Semrush Features

दोस्तों हम आपको बता दें कि Semrush के बहुत सारे फीचर्स हैं। जिसकी वजह से यह एक popular SEO tool है। तो चलिए जानते हैं कि वह फीचर्स कौन-कौन से हैं जिसकी वजह से Semrush एक powerful SEO टूल है-

 

  • Semrush कीवर्ड रिसर्च
  • कीवर्ड ओवरव्यू
  • कंपीटीटर एनालिसिस
  • Position ट्रैकिंग टूल
  • बैकलिंक एनालिसिस
  • कीवर्ड मैजिक टूल
  • रैंक ट्रैकिंग
  • कंटेंट मार्केटिंग
  • सोशल मीडिया मैनेजमेंट
  • On-पेज SEO
  • Link बिल्डिंग
  • वेबसाइट मोनेटाइजेशन
  • Paid Ads मैनेजमेंट

 

 

Keyword Research with Semrush (Semrush के साथ कीवर्ड रिसर्च कैसे करें?)

Semrush में कीवर्ड रिसर्च करने का सबसे आसान और आम तरीका है, कीवर्ड डेटाबेस को खोजना। Semrush कीवर्ड डाटाबेस का मार्केट बहुत बड़ा है। इसमें लगभग 25.7 बिलियन कीवर्ड का database मौजूद है। जिसको आप आसानी से कीवर्ड मैजिक tool के जरिए ढूंढ सकते हैं। जिसके लिए आपको अपने टॉपिक से रिलेटेड बस एक कीवर्ड enter करना है। उसके बाद अपना डोमेन डालें। बस यही स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से Semrush में keyword रिसर्च कर सकते हैं।

 

Step-By-Step Guide

 

  1. सबसे पहले आपको एक ऐसा कीवर्ड enter करना है जो आपके टॉपिक से रिलेटेड हो।
  2. Semrush SEO टूल आपकी कीवर्ड को एनालाइज करेगा और उसी से रिलेटेड आपको इनफॉरमेशन प्रोवाइड करेगा।
  3. अब उनमें से ऐसे Keywords को आपको सेलेक्ट करना है जो आपकी SEO स्ट्रेटजी के लिए सही हो।
  4. अब जो कीवर्ड आपने सेलेक्ट किए हैं, उन्ही keywords के अकॉर्डिंग आपको अपना कंटेंट तैयार करना है।

 

इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से कीवर्ड को Semrush SEO टूल में रिसर्च कर सकते हैं और ऐसे कीवर्ड को चुन सकते हैं जो जिसके जरिए आपका कंटेंट लोगों तक पहुंचे और आपकी वेबसाइट तेजी से grow हो। जिससे कि आपकी वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक जनरेट हो।

 

Conclusion (निष्कर्ष)

दोस्तों हम आशा करते हैं कि इस article को पूरा पढ़ने के बाद अब आप यह समझ ही गए होंगे कि से Semrush SEO Tool किस तरह से work करता है। यह क्या होता है और इसमें आप अपने कीवर्ड को कैसे रिसर्च कर सकते हैं और किन-किन keywords को आपको अपने कंटेंट में इस्तेमाल करना चाहिए। शुभकामनाएं!

 

 

Read More-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *