Choosing a Niche for Blogging : ब्लॉगिंग के लिए Niche कैसे चुनें?

Niche क्या है? : ब्लॉगिंग में profitable Niche कौन से हैं?

दोस्तों अगर आप भी ब्लॉगिंग करना चाहते हैं लेकिन अभी तक आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि हम कौन सा Niche choose करें के जिससे बहुत सारा प्रॉफिट हो, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपना niche डिसाइड कर सकते हैं और ब्लॉगिंग के जरिए बहुत सारा प्रॉफिट कमा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं विस्तार से इसके बारे में।

 

What Is a Niche In Blogging? (ब्लॉगिंग में niche क्या है?)

Niche एक ऐसा specialized टॉपिक होता है, जिस पर आप अपना कंटेंट तैयार करते हैं। जब आप कोई कंटेंट क्रिएट करते हैं तब आपको एक टॉपिक की जरूरत होती है जिस पर आप अपना कंटेंट तैयार कर सकें। Niche एक ऐसी एक्टिविटी या फिर रोल को कहते हैं जिसमें या तो आपका इंटरेस्ट होता है या फिर टैलेंट। यह एक ऐसा एक्ट है, जिसमें आप एक ऐसे particular Niche मार्केट को टारगेट करके अपना blog क्रिएट करते हैं जिससे आपकी वेबसाइट तेजी से grow हो सके।

Learn Blogging in Hindi : हिन्दी में ब्लॉगिंग करना सीखें।

ब्लॉगिंग के लिए कौन से Niche सबसे ज्यादा लाभदायक है?

यहां हम आपको कुछ ऐसे न्यूज़ बताएंगे जिनमें से किसी को भी चूज करने के बाद आप एक अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं वह क्या-क्या है।

 

  • डिजिटल मार्केटिंग
  • Tech और AI
  • हेल्थ और फिटनेस
  • कुकिंग
  • पर्सनल फाइनेंस और इन्वेस्टिंग
  • टेक्नोलॉजी, सॉफ्टवेयर और गैजेट्स

 

ब्लॉगिंग के लिए प्रॉफिटेबल Niche को कैसे चुने?

बस कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने ब्लॉगिंग के लिए एक प्रॉफिटेबल niche को choose कर सकते हैं। जैसे की-

  • सबसे पहले आपको अपने expertise को consider करना होगा। अगर आप अपने एक्सपर्टीज से स्टार्ट करते हैं। तो यह एक स्मार्ट मूव होगा।
  • मार्केट में रिसर्च करें, मार्केट में रिसर्च करना एक प्रक्रिया है। उस इनफॉरमेशन को gather या फिर एनालाइज करना जो आपके टारगेट मार्केट से रिलेटेड है।
  • उसके बाद आपको मोनेटाइजेशन potential को assess करना होगा।
  • अब आपको अपने कंपटीशन को इवेलुएट करना होगा।

कीवर्ड रिसर्च कैसे करें? : How to do Keyword Research?

 

डिजिटल मार्केटिंग में एक niche कैसे खोजें?

डिजिटल मार्केटिंग में अपना niche decide करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल सर्च करना होगा। अपनी सराउंडिंग्स पर आपको attention देना होगा। गूगल के suggestions का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं और passionate कम्युनिटीज को ऑनलाइन देख सकते हैं। आप अपने कंपटीशन को भी चेक कर सकते हैं। पोटेंशियल कस्टमर से बातचीत करें और सबसे पहले आपको ऑडियंस बिल्ड करना होगा।

 

तो यह कुछ रास्ते आपको अपना niche डिजिटल मार्केटिंग में choose करने में मदद करेंगे। यहां हम आपको डिजिटल मार्केटिंग के कुछ ऐसे niche बताएंगे जो बहुत प्रॉफिटेबल है। तो चलिए जानते हैं वह कौन-कौन से हैं-

  • SEO सर्विस
  • सोशल मीडिया मार्केटिंग
  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • डिजिटल प्रोडक्ट्स क्रिएशन
  • लीड जेनरेशन

What is SEO-Search Engine Optimization? : SEO क्या है?

 

सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल niches “Tech और AI”

Tech और AI में बहुत सारे ऐसे niches है, जो आपको काफी सारा प्रॉफिट दे सकते हैं। उनमें से कुछ niches हम यहां आज आपको बताएंगे। तो चलिए जानते हैं वह कौन-कौन से हैं-

  • ब्लॉकचैन
  • साइबर सिक्योरिटी
  • एप डेवलपमेंट
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
  • क्लाउड कंप्यूटिंग

 

 

Most Profitable हेल्थ और फिटनेस Niche कौन सा है?)

यहां हम आपको कुछ बहुत ज्यादा प्रॉफिट देने वाले हेल्थ और फिटनेस niche के नाम बताएंगे। जिनमें सेआप अपने इंटरेस्ट के according कोई भी एक niche सेलेक्ट कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं वह कौन-कौन से हैं –

  • स्किन केयर
  • डेंटल केयर
  • वेट लॉस
  • डायबिटीज
  • बॉडीबिल्डिंग
  • योग

 

ब्लागिंग में कुकिंग Niche के examples

एक specific फूड या फिर फूड category आपका niche हो सकते हैं। चलिए जानते हैं उनमें से कुछ नाम-

  • वेगन
  • Gluten फ्री डाइट
  • ग्रिल्ड फूड्स में स्पेशलिटी
  • हेल्दी
  • डेजर्ट
  • Japanese फूड
  • फर्मेंटेड फूड रेसिपीज

 

Technology, Software And Gadgets Niche (टेक्नोलॉजी, सॉफ्टवेयर और गैजेट्स Niche)

Tech ब्लॉगिंग, ब्लॉगिंग का एक फॉर्म है। अगर आप हाई quality, इंगेजिंग और helpful टेक content प्रोवाइड करेंगे। तो रीडर आपकी वेबसाइट तक ज्यादा attract होंगे। इस niche के blog में आपको रिव्यूज, गैजेट्स और सॉफ्टवेयर से रिलेटेड अपडेट्स, लेटेस्ट IT ट्रेंड्स के न्यूज़ अपडेट करने होंगे।

 

 Conclusion (निष्कर्ष)

दोस्तों हम आशा करते हैं कि इस article को पूरा करने के बाद अब आप यह समझ ही गए होंगे की कौन-कौन सी niche से आपको प्रॉफिट हो सकता है। अगर आप अभी तक confuse थे कि ज्यादा प्रॉफिट कमाने के लिए ब्लागिंग में कौन सा niche choose किया जाए। तो हम आशा करते हैं कि यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल साबित हो। शुभकामनाएं!

Read More-

  1. Learn Blogging in Hindi : हिन्दी में ब्लॉगिंग करना सीखें।
  2. What is Domain?- डोमेन क्या होता है?
  3. What is Hosting? : होस्टिंग क्या है?
  4. Best Hosting Providers: बेस्ट होस्टिंग प्रोवाईडर्स
  5. Plugins क्या हैं ? : WordPress Plugins

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *