What Is Affiliate Marketing?: Affiliate Marketing क्या है?

What Is Affiliate Marketing?: Top Affiliate Marketing Marketplaces

दोस्तों अगर आपको अभी तक यह नहीं पता था कि affiliate मार्केटिंग क्या होती है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे और साथ ही popular एफिलिएट मार्केटप्लेस के बारे में भी बताएंगे। तो चलिए विस्तार से इसके बारे में जानते हैं।

 

What Is Affiliate Marketing? (एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?)

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा प्रक्रिया है जिसमें एक एफिलिएट दूसरे person के कंपनी के product की मार्केटिंग करके अपना कमीशन earn करता है। एफिलिएट simply एक ऐसा प्रोडक्ट search करता है, जिसकी मार्केटिंग करना वह enjoy करता है। उस प्रोडक्ट को वह promote करता है।

 

प्रमोट करने पर उसमें से जो भी प्रोडक्ट sell होता है। उसमें वह अपना एक प्रॉफिट मार्जिन कमा लेता है। जैसे कि एक entrepreneur या फिर एक estabilished कंपनी के पास अपना एक प्रोडक्ट या फिर प्रोडक्ट्स की catalog मौजूद है। चाहे वह फिर डिजिटल प्रोडक्ट हो या फिर कोई फिजिकल प्रोडक्ट।

 

वह दूसरों को उसे प्रोडक्ट को प्रमोट करके sell करने देते हैं और जब भी दूसरे उनका प्रोडक्ट sell करते हैं, उस प्रोडक्ट पर वह एक कमीशन उनको प्रोवाइड कर देते हैं। यह इस तरह से है कि जैसे कि आप जब किसी का प्रोडक्ट online sell करते हैं, तो उसमें आपको एक प्रॉफिट मिल जाता है।

 

How To Start Affiliate Marketing? (एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें?)

एफिलिएट मार्केटिंग को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक “Niche” को चुनना होगा। एफिलिएट मार्केटर्स “Merchants” के लिए बहुत वैल्युएबल होते हैं। क्योंकि वह specifit ऑडिएंसेस तक पहुंच सकते हैं और पोटेंशियल customers बना सकते हैं।

 

आपको एक ऐसे मार्केटिंग चैनल को select करना होगा जो आपका niche को मैच करें और साथ ही एक एफिलिएट मार्केटिंग नेटवर्क को ज्वाइन करना होगा और अपने नेटवर्क को expand करना होगा। इसमें आपको consistent रहना होगा और साथ ही अपने skills को भी मास्टर करना होगा। इस तरह से आप एफिलिएट मार्केटिंग को शुरू कर सकते हैं।

 

Popular affiliate Marketplace (पॉपुलर एफिलिएट मार्केटप्लेस)

यहां पर हम आपको कुछ best और popular एफिलिएट मार्केट प्लेस के नाम बताएंगे। जहां से आप एफिलिएट मार्केटिंग को start कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं वह पॉपुलर एफिलिएट मार्केट प्लेस कौन-कौन से हैं-

 

  • Shopify
  • Amazon Associates
  • ShareASale
  • Impact
  • Rakuten Advertising

 

Shopify

Shopify एफिलिएट नेटवर्क है, जो content creator और influencer को सक्सेसफुल brands जो shopify को इस्तेमाल करते हैं उनके साथ कनेक्ट करने में मदद करता है। इसमें eligible होने के लिए आपके पास काम से कम 1000 सोशल मीडिया followers  होने चाहिए ताकि आप relevant brand को ढूंढ सके और एफिलिएट links रिसीव कर सके।

 

Amazon Associate

अमेजॉन लार्जेस्ट online मार्केटप्लेस में से एक प्लेटफार्म है और लगभग सभी कुछ इस प्लेटफार्म पर sell होता है। अमेजॉन एसोसिएट प्रोग्राम आपके लिए millions प्रोडक्ट्स को अपने ऑडियंस के साथ share करने का दरवाजा खोल देता है। जहां से आप किसी भी प्रोडक्ट को choose करके उसको प्रमोट कर सकते हैं। इसमें एफिलिएट्स को 20% रिफेरल बोनस मिलता है।

 

ShareASale

यह एक free, reliable एफिलिएट नेटवर्क है। जिसको 1 million से ज्यादा पब्लिशर्स और 30000 ब्रांड ने choose किया है। इसमें प्रोडक्ट categories के एक large वैरायटी मौजूद है और एफिलिएट प्रोडक्ट्स भी इस नेटवर्क में host किए जाते हैं। इसमें आप अपने सोशल मीडिया या फिर वेबसाइट के through signup कर सकते हैं। यह बिगनर bloggers या फिर influencers के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।

 

Impact

Impact 2024 का बेस्ट cost-per-sale एफिलिएट नेटवर्क है। यह affiliates को brands के साथ पार्टनर बनने का एक chance offer करता है। इस पर एक मोबाइल app partner marketplace मौजूद है। जो पब्लिशर्स मोबाइल ट्रैफिक और bolster revenue को ऑप्टिमाइज करने में मदद करता है और साथ ही एफिलिएट्स automation टूल्स का एक suite प्रोवाइड करता है ताकि वह अपनी पार्टनरशिप को manage कर पाए।

 

Rakuten Advertising

Rakuten Advertising पर 25000 से ज्यादा advertisers, पब्लिशर और मार्केट agencies मौजूद है। इसके लिए इस एफिलिएट मार्केटिंग नेटवर्क के पास काफी innovative टूल्स मौजूद है। जैसे कि एफिलिएट कन्वर्जन जर्नी, जो के एक transparency provide करता है। पब्लिशर के पास इन टूल्स का access होता है। जैसे कि ऑडियंस इंजन, जो के ऑडियंस को पर्सनलाइज करने में सपोर्ट करता है ताकि ज्यादा सेल्स ड्राइव हो।

 

 

Conclusion (निष्कर्ष)

दोस्तों इस article को पूरा करने के बाद अब आप समझ ही गए होंगे कि affiliate marketing क्या होती है और वह कौन से ऐसे popular एफिलिएट मार्केटिंग प्लेस है, जिनके जरिए आप एफिलिए टमार्केटिंग करके एक अच्छा income generate कर सकते हैं। शुभकामनाएं!

Read More-

  1. What is Google AdSense : गूगल ऐडसेंस क्या है?
  2. What is SEO-Search Engine Optimization? : SEO क्या है?
  3. कीवर्ड रिसर्च कैसे करें? : How to do Keyword Research?
  4. लिंक बिल्डिंग कैसे करें? : What is Link Building?
  5. Niche क्या है? : ब्लॉगिंग में profitable Niche कौन से हैं?

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *