Top 10 बेस्ट SEO & कीवर्ड रिसर्च टूल्स। blogsmotion

Top 10 बेस्ट SEO & Keyword Research Tools।

दोस्तों अगर आप बेस्ट SEO और कीवर्ड रिसर्च टूल्स को ढूंढ रहे हैं। तो आप बिल्कुल सही जगह पर है इस आर्टिकल में आज हम आपको बताएंगे की बेस्ट SEO और कीवर्ड रिसर्च टूल्स कौन-कौन से हैं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में।

 

Best SEO And Keyword Research Tools: बेस्ट SEO और कीवर्ड रिसर्च टूल्स

 

यहां हम आपको 10 ऐसे बेस्ट SEO और कीवर्ड रिसर्च टूल्स के बारे में बताएंगे। जिनमें से कुछ फ्री ऑफ कॉस्ट भी सर्विस प्रोवाइड कर रहे हैं और कुछ paid भी है। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में –

 

  • Google Search Console
  • Soovle
  • Jaaxy
  • Semrush
  • SECockpit
  • Google Keyword Planner
  • io
  • Keyword Snatcher
  • Google Trends
  • AlsoAsked

 

Google Search Console

गूगल सर्च कंसोल सर्च एनालिस्टिक्स के साथ-साथ आपके कंटेंट को optimise भी करता है। आपको यह देखने में भी मदद करता है कि यूजर्स ने आपकी साइट पर कौन सी query को सर्च किया है। यह आपके content को गूगल को दिखाने में भी मदद करता है। जिससे कि यह आपकी साइट को विजिबल बनाता है। Sign Up के दौरान आपके यहां पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस pay करना होता है, जो की US 25$  है।

 

Soovle

Soovle एक ऐसा टूल है जो एक ही टाइम पर various सर्च इंजन द्वारा suggest किए गए और सिमिलर कीवर्ड को खोजने में आपकी मदद करता है। यह एक ही समय में 15 सर्च इंजंस के लिए बहुत तेजी से कीवर्ड suggest करता है। यह एक ऐसा सर्च इंजन टूल है, जो गूगल के साथ-साथ अन्य सर्च इंजंस जैसे youtube, अमेजॉन, विकिपीडिया आदि का भी ध्यान रखता है। यह एक फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल है।

 

Jaaxy

Jaxxy वर्ल्ड का most एडवांस्ड कीवर्ड टूल है। जो कि इंटरनेट मार्केटर्स के लिए बनाया गया है। अगर आपको सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल कीवर्ड ऑनलाइन सर्च करने हैं, तो आप Jaaxy का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें Sign Up करने के बाद आपको 30 सर्च completely फ्री मिलते हैं।

 

Semrush

यह एक popular SEO टूल है। जो की कीवर्ड रिसर्च, competitor analysis और गूगल ऐड ऑप्टिमाइजेशन के लिए भी पॉपुलर है। यह एक ऑल इन वन मार्केटिंग रिपोर्टिंग सॉफ्टवेयर की तरह है। जो मार्केटर्स की हेल्प के लिए डिजाइन किया गया है। यह डिजिटल मार्केटर्स को उनकी वेबसाइट को ऑप्टिमाइज करने में और साथ ही उनकी वेबसाइट तक ऑर्गेनिक ट्रैफिक लाने में भी मदद करता है। इसको इसी तरह से डिजाइन किया गया है।

 

एक free अकाउंट के साथ आप इसके काफी सारे टूल्स को फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन वह लिमिटेड ही होते हैं। इसको ठीक से इस्तेमाल करने के लिए आपको इनका प्लान खरीदना होगा। उनका प्लेन का प्राइस प्लेन पर ही डिपेंड करता है कि आप कौन सा प्लान ले।

 

SECockpit

SECockpit एक एक्सट्रीमली एडवांस, SEO और गूगल एड्स के लिए keyword रिसर्च टूल है। यह आपको आपके कंपटीशन का फूल एनालिसिस रिपोर्ट के साथ-साथ आपको कीवर्ड भी प्रोवाइड करता है।

 

Google Keyword Planner

यह एक कीवर्ड रिसर्च टूल है जिसका इस्तेमाल गूगल एडवरटाइजर्स द्वारा किया जाता है। अगर आप अपने कैंपेन के लिए बिल्कुल राइट कीवर्ड का सर्च कर रहे हैं, तो आप गूगल keyword प्लानर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो यह आपको डायरेक्ट गूगल से डाटा प्रोवाइड करता है।

 

KeywordTool.io

यह बहुत सारे forward थिंकिंग टूल्स को एक क्लिक में आपस में जोड़ देता है। यह आपको आपके “Niche” को टारगेट करने में आपकी मदद करता है। यह आपको किसी भी टॉपिक से रिलेटेड बहुत सारे कीवर्ड डिस्कवर करने में आपकी मदद करता है। इसको आप बहुत आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका free version आपको यूजफुल डाटा प्रोवाइड कर देता है और paid version आपको एडीशनल डाटा प्रोवाइड करता है। इस KeywordTool.io का इस्तेमाल आप long tail कीवर्ड को सर्च करने के लिए कर सकते हैं।

 

Keyword Snatcher

Keyword Snatcher टूल वेब मार्केटर्स की हेल्प के लिए बनाए गए हैं। ताकि वह पोटेंशियल कीवर्ड को आसानी से obtain कर सकें। जिससे कि उनके पेज की रैंकिंग अच्छी हो जाए। इसका fully featured keyword रिसर्च सॉफ्टवेयर को severe स्टार्टअप, SMEs और इंटरप्राइजेज के लिए डिजाइन किया गया है।

 

Google Trends

गूगल ट्रेंड्स आपके बिजनेस के लिए आपको एक पावरफुल insight दे सकता है। फिर चाहे आप कीवर्ड रिसर्च कर रहे हो या फिर अपने competitor पर नजर रख रहे हो और साथ ही अपकमिंग SEO स्ट्रेटजी में भी यह आपकी मदद करता है। तो इसलिए गूगल ट्रेंड्स आपको कीवर्ड रिसर्च करने में बटर हेल्प कर सकता है।

 

AlsoAsked

Modern SERP के लिए यह एक सेमिनल टॉपिक रिसर्च टूल है। यह टूल गूगल सर्च रिजल्ट्स में दिखाई देने वाले “People Also Asked” डाटा को एग्रीगेट्स, ऑर्गेनाइज्ड और डिस्प्ले करता है। आप इस डाटा को एक्सप्लोरर भी कर सकते हैं और साथ ही इसे इंटरेक्ट भी कर सकते हैं।

 

Conclusion (निष्कर्ष)

 

दोस्तों हम आशा करते हैं कि इस article को पूरा पढ़ने के बाद अगर आप कहीं पर कंफ्यूज थे कि आपको कौन सा SEO और keyword रिसर्च टूल का इस्तेमाल करना चाहिए। तो वह कन्फ्यूजन अब दूर हो गई होगी। शुभकामनाएं!

Read More-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *