Blog Monetization- Blogsmotion

Monetizing your Blog: अपने ब्लॉग को कैसे मोनेटाइज़ करें?

दोस्तों अगर आप भी अपने blog से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने लिखे हुए blog से आसानी से पैसा कमा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में। 

 

Monetizing Blog for Beginners (नए ब्लॉगर्स ब्लॉग को कैसे मोनेटाइज़ करें?)

दोस्तों अगर आप किसी blog को लिखने की या फिर किसी site को स्टार्ट करने की सोच रहे हैं और या फिर आपके पास पहले से ही site/blog  मौजूद है और आप चाहते हैं कि उससे पैसा कमाया जाए तो आपको बस कुछ ही तरीकों को फॉलो करना होगा। इन तरीकों को फॉलो करके आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं। एक blog से पैसा कमाने के कई तरह के बिजनेस मॉडल ऑनलाइन मौजूद है। उनमें से कुछ हम आपके यहां बताएंगे तो चलिए जानते हैं वह क्या-क्या है-

 

  • Ads
  • Affiliate Marketing
  • Subscriptions/Paid Membership
  • Physical/digital product offering

 

Ads (विज्ञापन)

Ads Monetization  करके आप अपने ब्लॉग पर आसानी से पैसा कमा सकते हैं। एक एडवर्टाइज आपके ब्लॉग से एक अच्छा पैसा कमा कर दे सकता है। जितनी ज्यादा आपकी साइट popular  होगी या फिर आपका कंटेन्ट पढ़ा जाएगा उतने ही ज्यादा आपकी इनकम होगी। आपने देखा ही होगा अगर आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं। तो वहां पर कई सारे ऐड आपको दिखाई देते हैं, तो वही ads जो है वह हमें  रेवेन्यू जेनरेट करके देते हैं।

 

 आप अपनी वेबसाइट पर एक स्पेस marketers को advertising का भी दे सकते हैं। जो बिज़नेस आपके content पर अपना ऐड दिखाना चाहते हैं उन लोगों के लिए आपके content के साथ appear होने का यह एक अच्छा मौका होता है। इसको डायरेक्ट डील के नाम से भी जाना जाता है। आप एक ad network को भी अपनी साइट पर इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि Google Adsense, इसके ads को आप अपनी साइट पर लगा कर अच्छा पैसा कमा सकते हें।  

 

Affiliate Marketing (एफिलिएट मार्केटिंग)

एफिलिएट मार्केटिंग यानी के किसी भी एक Product को recommend करके उसके जरिए पैसा कमाना। इंटरनेट पर बहुत सी एसी वेबसीटेस हें जो अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए एफिलिएट सर्विस प्रवाइड करती हें। जैसे-

 

जब आप अपने लिखे हुए blog में एक affiliate लिंक डालते हैं, जो किसी प्रोडक्ट तक लेकर जाता है तो उस लिंक के through जो भी व्यक्ति उस प्रोडक्ट को purchase करेगा उसका कुछ पर्सेन्ट % कमीशन आपको भी मिलता है। इसे ही एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं।  इस तरह से आप अपनी साइट के जरिए Affiliate Marketing करके भी पैसा कमा सकते हैं।

 

Subscriptions/Paid Membership (सब्स्क्रिप्शन /पैड मेम्बर्शिप )

अगर आपके पास एक बहुत बड़ी कम्युनिटी मौजूद है। जो आपके कांटेक्ट को जानने के लिए इच्छुक रहते हैं तो एक paid मेंबरशिप या फिर सब्सक्रिप्शन मॉडल अपनी site/blog से पैसे कमाने का एक दूसरा रास्ता है। जिसके जरिए आप एक अच्छा और वैल्युएबल content अपने कम्युनिटी को दे कर उसके जरिए पैसा कमा सकते हैं। इस बिजनेस मॉडल में आपके reader  आपको एक फिक्स्ड अमाउंट रेगुलर बेसिस पर pay करते हैं।

 

 जैसे की monthly या फिर annually। इस सब्सक्रिप्शन के अंतर्गत आप उनको अपने blog से रिलेटेड मल्टीप्ल एलिमेंट्स कंबाइन करके प्रोवाइड कर सकते हैं। मेंबरशिप खरीदने पर आप अपने मेंबर्स को प्रीमियम कंटेंट प्रोवाइड करने के साथ-साथ vidoes और एक्स्ट्रा services/tools भी प्रोवाइड कर सकते हैं।

 

Physical/Digital Product Offering (फिजिकल/डिजिटल प्रोडक्टस ऑफर करना)

अपने blog के जरिए पैसा कमाने के लिए आप चीजों को sell कर सकते हैं। चाहे वह फिजिकल प्रोडक्ट हो या फिर डिजिटल प्रोडक्ट। प्रोडक्ट्स आपके blog को मोनेटाइज करने का एक काफी अच्छा जरिया है। कई सारे ब्लॉगर्स ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के जरिए ही बहुत पोपुलर हुए हैं, जहां पर वह अपने बनाए हुए स्टोर के जरिए अपने प्रोडक्ट्स को sell करने के साथ-साथ ब्लॉगिंग भी करते हैं। और अपने blog में ऐसा कंटेंट तैयार करते हैं जिसके जरिए लोग उनके स्टोर तक उनके प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए जाएं। फिर चाहे वह फिजिकल प्रोडक्ट हो या फिर डिजिटल प्रोडक्ट।

 

When to Monetize Your Blog (अपने ब्लॉग से पैसे कब सकते हैं?)

अगर आप Adsense का इस्तेमाल कर रहे हैं और already आपको अप्रूवल मिल चुका है तो आप पहले दिन से ही अपनी साइट से पैसा कमा सकते हैं। लेकिन अगर आपको अभी तक अप्रूवल नहीं मिला है तो आपको कम से कम per day 100 विजिटर का इंतजार करना होगा। जब आपके blog पर 100 विजिटर्स के आसपास रोजाना आने लगेंगे तब आपकी वेबसाइट adsense के जरिए मोनेटाइज होने के ज़्यादह chances होते हें। 

यदि आप के ब्लॉग पर लोग आना शुरू कर चुके हें, और आप Affiliate Marketing करते हैं तो आप शुरू दिन से ही पैसा कमा सकते हैं।  और अगर आप अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए अपने ही प्रोडक्ट्स को sell कर रहे हैं तो आपको कम से कम 1000 ईमेल सब्सक्राइबर्स तक का वेट करना होगा। इस क्राइटेरिया को पूरा करने में लगभग 6 महीने का वक्त लग सकता है। लेकिन यह एक अच्छा इनकम जनरेट करके आपको देगा।

 

Conclusion (निष्कर्ष)

दोस्तों इस आर्टिकल को एंड तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। हम आशा करते हैं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आप यह समझ ही गए होंगे कि एक blog से पैसा कैसे कमाया जाता है और कब आप अपनी साइट को मोनेटाइज कर सकते हैं ।शुभकामनाएं!

 

Read More-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *