How to Connect a Domain with Hosting? : Domain को Hosting से कैसे Connect करें?

How to Connect a Domain with Hosting? : Domain को Hosting से कैसे Connect करें?

दोस्तों आज हम इस article में आपको बताएंगे की Domain को Hosting से कैसे connect किया जाता है। कुछ आसान से steps से जिनको हम इस article में विस्तार से आपको बताएंगे। जिनके follow करके आप बेहद आसानी से अपनी “Domain” को “Hosting” से connect कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

 

How to Connect a Domain with Hosting? : Domain को Hosting से कैसे Connect करें?

अपने domain name को hosting account से connect करने के लिए आपको कुछ simple से steps को follow करना होगा। सबसे पहले आपको अपने domain registrar account का access लेना होगा। उसके बाद आपको “DNS management” या फिर “Name Server Settings” ढूंढना है।

 

 Name server setting ढूंढने के बाद आपको “Name Server” को अपने “Hosting Provider’s Name Server” में update करना है।“Name server” update करने के बाद आपको “save” पर click करना है। Save पर click करने के बाद आपकी setting complete हो जाती है और यहां पर अब आप आसानी से आपका domain जो है, वह hosting से connect हो चुका है।

 

 

What is a Domain Name? (Domain Name क्या है?)

Domain Name एक ऐसे text को कहते हैं, जिसे कोई person एक particular website तक पहुंचने के लिए अपने web browser में सर्च करता है। जब तक आपके पास एक नाम नहीं होगा तब तक आपकी website तक पहुंचना possible नहीं है। क्योंकि IP address किसी भी website को access करने के लिए बना होता है। क्योंकि एक IP address में बहुत सारे numbers और characters होते हैं, इसलिए IP address को याद रख पाना और ठीक से उसको type करना कठिन है। “example.com” यहां पर “example” domain name है। जिसे type करके आसानी से website तक पहुंचा जा सकता है।

Domain के बारे मे ज़्यादह जानकारी के लिए यह क्लिक करे। What is Domain?- डोमेन क्या होता है?

 

 

What is Hosting? ( Hosting क्या है?)

Hosting एक ऐसी service है, जो आपको Storage, physical hardware और network infrastructure provide करते हैं। आपकी website की data को store करने के लिए आपको एक space की जरूरत पड़ती है वह space आपको hosting ही provide करती है। Space में आप अपने website का data जैसे की images, content, files आदि को store करके रख सकते हैं और hosting आपको एक ऐसा network infrastructure provide करती है जिससे आपकी website दूसरों के लिए internet पर available हो जाती है। इसीलिए hosting आपकी website के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

होस्टिंग के बारे मे ज़्यादह जानकारी के लिए यह क्लिक करे। What is Hosting? : होस्टिंग क्या है?

 

Conclusion (निष्कर्ष )

दोस्तों हम आशा करते हैं कि article में बताई हुई जानकारी आपके लिए valuable साबित हो और आप समझ गए हो के कैसे एक “Domain” को “Hosting” से connect किया जाता है।

 

Read More-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *