किसी भी तरह की Website को एक्सेस करने के लिए जो Address का इस्तेमाल किया जाता है, इसे ही Domain कहते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको Domain पूरी जानकारी देने वाले हैं। की Domain कैसे इस्तेमाल किया जाता है और एक अच्छा Domain कैसे Choose किया जाता है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर यह Domain क्या होता है?
Domain Name ( डोमेन )
इंटरनेट या फिर Website पर अपने ब्लॉग को Identify करने के लिए आपके पास एक Domain Name होना जरूरी है। Domain name इंटरनेट पर आपके ब्लॉग को Identify करता है। डोमेन नेम आपकी Website का ही नाम होता है। जिसमे आप किसी भी extention (.com, .in, .org) से पहले कोई एक नाम जोड़ सकते हैं। जैसे- www.forexample.com जिसे लोग गूगल या सर्च बार में Search करते हैं। तभी वह आपकी Website तक पहुंचते हैं।
Domain Name Components ( डोमेन के कॉमपोनेन्टस )
Domain के दो ही Components हैं, जो महत्वपूर्ण होते हैं। जैसे की Second-Level Domain (SLD) और Top-Level Domain (TLD)। ( www.forexample.com ) इसमें “ forexample ” जो है वह SLD है और “ .com ” डॉट के बाद जो आता है वह TLD होता है।
Top Level Domain ( टॉप स्थान का डोमेन )
यहां पर हम आपको कुछ टॉप लेवल की Domain के नाम बताएंगे। क्योंकि अलग-अलग Purpose के लिए अलग-अलग डोमेन नेम का इस्तेमाल किया जाता है। यह कुछ पॉपुलर TLDs है जैसे की –
- .com
- .org
- .edu
- .gov
- .net
How Do You Name a Domain Name? ( डोमेन का नाम कैसे रखें? )
एक अच्छा Domain Name रखने के लिए यहां पर हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे। जैसे कि आपका Domain name Memorable यानी कि ऐसा शब्द होना चाहिए, जो लोगों को आसानी से याद रहे। और जिसे पढ़ने में भी आसानी हो।
डोमेन नेम छोटा, आसान सा और याद रहने वाला शब्द होना चाहिए। ऐसा शब्द जो आपकी Business से जुड़ा हुआ हो, जिसको पढ़कर लोग Relate कर सकें।
जहां तक हो सके किसी भी तरह के Number या फिर Hyphens का इस्तेमाल ना ही करें। क्योंकि वह लोगों को Confuse कर सकते हैं।
How Do You Register a Domain Name? ( डोमेन कैसे रजिस्टर करें? )
Domain Name को Select करने के बाद आपको उसको Register भी करवाना पड़ता है। उसको Register करवाने के लिए आप किसी Registrar को Select कर सकते हैं। काफी सारे Domain Registrar है, उनमें से आप किसी एक को भी Select करके अपना Domain Name को Register कर सकते हैं।
यहाँ कुछ Popular Registrar के नाम हैं, जिनकी वेबसीटेस पर जा करके आप अपना Domain Name Register करवा सकते हैं।
- GoDaddy
- Google Domains
- Bluehost
- Namecheap
How Does a Domain Name Work? ( डोमेन कैसे काम करता है? )
जब आप किसी भी Website का नाम अपने वेब ब्राउजर में सर्च करते हैं तो DNS Server आपके ब्राउजर से कनेक्ट होता है। DNS यह एक ऐसा सिस्टम है जो किसी भी वेबसाईट को IP Address में Convert करता है। फिर जब आप किसी Website के नाम को सर्च करते हैं, तो आपका ब्राउजर इसी IP Address से कनेक्ट करके उस Website के सर्वर से कनेक्ट हो जाता है। और उस Website का जो Data होता है वह आपको आपकी स्क्रीन पर दिखने लग जाता है।
Subdomains ( उप डोमेन )
यह एक Additional Option के तोर पर है। आप अगर चाहे तो अपने डोमेन नेम के अंदर Subdomains को भी जोड़ सकते हैं। जैसे की ( blog.forexample.com )। तो यहां पर (forexample) जो है वह आपका Main Domain है, और उससे पहले आपने अब अपना Subdomain जोड़ दिया है।
यानी कि ( blog ) जो है वह अब आपका Subdomain बन गया है। तो आप इसी तरह से अपने Main Domain के आगे Subdomains को जोड़ सकते हैं। इसका इस्तेमाल अलग-अलग Section या फिर अगर आप अलग-अलग Category बनाना चाहते हैं तो कर सकते हैं।
Why Domain Name is Important? ( डोमेन क्यों महत्वपूर्ण है? )
Domain Name आपकी Website के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि यह आपकी Website को Professional दिखाता है और साथ ही साथ यह आपकी Website को Trust Worthy भी बनाता है। यह आपका Business या फिर Brand को एक Strong Identity देता है। एक अच्छा और Relevant नाम आपकी वेबसाईट की Search Engine Ranking को बढ़ा सकता है। एक Short और अच्छा सा नाम जो लोगों को याद रहे वह आपकी वेबसाईट पर Traffic भी Generate कर सकता है।
Custom Domain vs. Free Domain ( कस्टम डोमेन Vs मुफ़्त डोमेन )
Website Create करने के लिए आपके पास दो Option होते हैं। जिसमें से एक “Custom Domain” और दूसरा है “Free Domain”। आप चाहें तो पैसे देकर अपने डोमेन नेम को Customise करवा सकते हैं। या फिर अगर आप अभी शुरुआत ही कर रहे हैं तो Free Domain Name का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
“Blogger” और “WordPress” beginners के लिए अच्छा ऑप्शन है जो Free Domain Provide करते हैं। लेकिन फ्री डोमेन नेम से इतना ज्यादा फायदा नहीं होता है जितना ज्यादा फायदा आपको अपना पर्सनल Domain Name रजिस्टर करके वेबसाईट/ब्लॉग स्टार्ट करने में होता है।
अगर आप Blogging में अपना Career बनाने का सोच रहे हैं, तो आप अपने पसंद का कस्टम डोमेन नेम को रजिस्टर करके ही वेबसाईट बनाए। क्योंकि Custom domain name आपकी वेबसाईट को Professional दिखने में मदद करता है और वेबसाईट की Credibility को और ज्यादा कर देता है।
Domain Name Renewal ( डोमेन नाम नवीनीकरण )
Domain Name एक Specific समय के लिए ही Register होता है। यह लगभग कम से कम 1 साल तक के लिए Register होता है। 1 साल के बाद यह Expire हो जाता है। अगर आप Domain Name खरीदते हैं तो आपको इसका ध्यान रखना होगा, क्योंकि expire होने के बाद आपकी वेबसाईट एकदम से बंद हो जाएगी।
फिर कोई और आपके Domain Name पर Register करवा सकता है। तो इसीलिए आपको अपने Domain Name की Expiry पर नजर रखना होगी और उसको फौरन ही रिन्यू कराना होगा।
Conclusion ( निष्कर्ष )
Domain Name Website का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। Domain Name आपके Brand को Identify करने में मदद करता है और अगर आप चाहते हैं कि आपकी Website भी सफल हो तो आपको एक अच्छा Domain Name Choose करना होगा साथ ही साथ उसे Register करवाना और उसके साथ-साथ उसको Time पर Renew भी करना होगा। जिससे कि आपकी Website/Blog सफल रहे। हमें उम्मीद है कि यह Guide आपको Domain Name के बारे में समझने या फिर अपना domain Name Register करने में काफी मदद करेगी।
Read More-